2025 IPL Auction के सबसे युवा पांच खिलाड़ी

2025 IPL Auction कुछ ही दिनों में होने बाला है, हर बार की तरह इस बार भी कई देशों से अनेको खिलाड़ी ने अपना नाम दिया है। इतने नामों में कुछ खिलाड़ी है जोह उम्र में सबसे छोटे है। उम्र में सबसे छोटे पांच खिलाड़ी कौन कौन है?

पांचवे नंबर पर आते है अफगानिस्तान के Allah Mohammad Ghazanfar, जिनकी उम्र अठारह साल आठ महीने है। गजनफर अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच में खेल भी चुके है। पिछले साल वोह IPL में चैंपियन KKR के साथ थे, हालांकि उन्हें IPL में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

चौथे नंबर पर आते है साउथ अफ्रीका के Kwena Maphaka उम्र अठारह साल और सात महीने है। माफाका भी अपने देश के लिए डेब्यू कर चुके है। पिछले साल वोह Mumbai Indians का हिस्सा थे और IPL में दो मैच भी खेले है। लेकिन वोह मैचेस उनके लिए यादगार नहीं हो सका क्योंकि दो मैचों में उन्हें छै ओवर में नवासी रन पड़ी और वोह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।

तीसरे नम्बर पर आते है C Andre Siddarth जोह सिर्फ अठारह साल और दो महीने के है, इस भारतीय बल्लेबाज ने इसी साल तमिलनाडु की तरफ से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और अभी तक पांच मैचें में चार अर्धशतक लगा चुके है। इससे पहले इन्होंने TNPL में भी मैचेस खेले थे लेकिन वहापर अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रहे।

नम्बर दो पर आते है Ayush Mhatre जो कि सिर्फ सत्रह साल और चार महीने के है और इन्होंने इसी साल मुंबई की तरफ से ईरानी कप में अपना डेब्यू किया था। आयुष अभी तक छै फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्ध शतक लगाया है।

और नंबर एक पर आते है IPL Auction का सबसे यूबा खिलाडी Vaibhav Suryavanshi जोह की सिर्फ तेरह साल और सात महीने के है। उन्होंने इसी साल बिहार की तरफ से मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था वोह भी सिर्फ बारह साल की उम्र में। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अंडर 19 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतकीय पारी खेली वोह भी सिर्फ बासठ गेंदों में।

Leave a Comment